नागपुर में हुए शालेय राज्य स्तरीय मिनीगोल्फ प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में मिनीगोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव भूपेंद्र प्रसाद द्वारा शाल साफा और बूके से सत्कार करते हुए पहली बार इंडिया आने पर वर्ल्ड मिनी गोल्फ प्रेसिडेंट श्रीमान लीफ का छत्तीसगढ़िया संस्कृति जनजातीय नित्य का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
बता दें इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुरज सिंह येवतीकर, प्रेसिडेंट सुधाकर कोहले, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण मानवटकर, टेक्निकल कमिटी चेयरमेन राजेश शेंडेकर, रेफरी बोर्ड चेयरमेन श्रीराम धर्माधिकारी, मध्य प्रदेश मिनीगोल्फ एसोसिएशन के महा सचिव कौशल शिवरे सहित प्रतियोगिता में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने वर्ल्ड मिनीगोल्फ स्पोर्ट फेडेरेशन के प्रेसिडेंट मिस्टर लीफ का स्वागत सत्कार कर, मिस्टर लीफ के साथ विजेता खिलाडियों को पदक व ट्रॉफी प्रदान किया।
इस शालेय मिनी गोल्फ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान छत्तीसगढ़ से मिनी गोल्फ में दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी, 37 वी राष्ट्रीय खेल गोवा में मिनी गोल्फ सिल्वर मेडल विजेता खिलाडी रायगढ़ की वंदना मिन्ज सहित 37 वी राष्ट्रीय खेल गोवा में मिनी गोल्फ ब्राउंज मेडल विजेता खिलाडी महासमुंद की चैन कुमारी निषाद, व झलप, महासमुंद के एम. एस. इमरान बतौर तकनिकी ऑफिशियल उपस्थित रहे।