खेल विभाग ने एक समिति का गठन किया है जिसमें प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शामिल किए जाने पर विचार किया जाएगा। ज्ञात हो की 2007 में बनाए गए उत्कृष्ट खिलाड़ी नियम पर चर्चा करने के लिए यह समिति गठित की गई है सात सदस्य की यह समिति 2007 के नियमों पर संशोधन भी कर सकती है तथा नए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सूची में शामिल किया जा सकता है।फिलहाल आचार संहिता तक किसी भी निष्कर्ष की संभावना नहीं है।
समीक्षा करने वाले समिति की बात की जाए तो अध्यक्ष तनुजा सलाम(संचालक खेल विभाग) की अध्यक्षता में यह समिति बनाई गई है दरअसल 2007 नियमों के बाद 2007 से 2015 तक उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची घोषित की गई थी जबकि 2016 के बाद से कोई भी घोषणा नही की गई है।
जानकारी के मुताबिक समिति द्वारा समीक्षा के बाद संशोधित नियमों को cm के द्वारा फिर से एक समिति द्वारा समीक्षा की जाएगी उस समिति का निर्णय अंतिम होगा।