Mon. Dec 23rd, 2024

मिनी गोल्फ की 5वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिला गोल्ड

रायपुर : 5वीं राज्य स्तरीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी रायपुर में किया गया। 13 से 15 जनवरी तक आयोजित इस खेल की शुरूआत श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के CEO श्री चिन्मय दावड़ा तथा डायरेक्टर श्रीमती चार्मी दावड़ा द्वारा दीप जलाकर किया गया जिसमे मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव भूपेंद्र प्रसाद भी शामिल रहे।

बताते चलें कि मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री राणा अजय सिंह, उपाध्यक्ष आयाज अहमद खान एवं महासचिव भूपेंद्र प्रसाद के द्वारा इस खेल का आयोजन किया गया था।

mini golf association of chhattisgarh

इस आयोजन में सम्मिलित कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं तथा हाल ही में हुए गोवा में नेशनल भी खेल चुके हैं।

पुरुष वर्ग की बात की जाए तो विजेता टीम रायपुर में विशाल, राम वर्मा ,भूपेंद्र प्रसाद जयेश तिवारी ,दिलीप कुमार सिंह ,अंशुमन शर्मा शामिल रहे। वहींं दूसरी ओर महिला वर्ग में किंजल पोपट, रोशनी पटेल,सुजाता सोनकर,ओमीका लकड़ा शामिल रहे।

प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के तथा उनके अचीवमेंट इस प्रकार हैं :

*सीनियर गर्ल्स डबल*
गोल्ड – लेखा पटेल / चैनकुमारी निषाद (महासमुंद)
सिल्वर – ममता साहू / अंजना कन्नौजे (रायपुर)
ब्रॉन्ज – भूमि साहू / प्रतिभा सिंह (सूरजपुर)
ब्रॉन्ज – प्रिया जयसवाल /प्रियंका पैकरा (सरगुजा)

*मिक्स डबल*
गोल्ड वंदना मिंज / मेहुल साहू (रायगढ़ )
सिल्वर प्रेरणा सिंह /ब्रिजदेव सिंह (सूरजपुर)
ब्रॉन्ज – नितिन /तान्या (रायपुर)
ब्रॉन्ज सेजल सिंह /प्रीतम जयसवाल (सरगुजा)

*सीनियर मेन्स सिंगल*
गोल्ड नीलसागर पटेल (महासमुंद)
सिल्वर – आनंद कुमार (सरगुजा)
ब्रॉन्ज – टेकनारायण पटेल (बलौदाबाजार)

*सीनियर मेन्स डबल*
गोल्ड आकाश दुबे / साकेत केडिया (सरगुजा)
सिल्वर अभिनव अग्रवाल / संयम शर्मा (धमतरी)
ब्रॉन्ज – सुमीत / आदित्य (रायपुर )
ब्रॉन्ज – साकेत गुप्ता / निखिल ताम्रपात्रे (जशपुर)

*सीनियर गर्ल्स सिंगल*
गोल्ड – रंजीता खलखो (कोंडागांव)
सिल्वर – सीमा यादव (कांकेर)
ब्रॉन्ज – शिवानी सोनी (सरगुजा)
ब्रॉन्ज – रीना लामटे (बिलासपुर)

*सीनियर मेन्स टीम*
गोल्ड – रायपुर
सिल्वर- महासमुंद
ब्रॉन्ज बिलासपुर
ब्रॉन्ज – दुर्ग

*सीनियर गर्ल्स टीम*
गोल्ड – रायपुर

गोल्ड – रायपुर

*अंडर 19 बॉयस सिंगल*

गोल्ड – अयुस शर्मा (धमतरी)

सिल्वर – संजीव साहू (मुंगेली)

ब्रॉन्ज – मनोज कुमार (मुंगेली)

ब्रॉन्ज – सागर नाग यादव (बिलासपुर)

*अंडर 19 गर्ल्स सिंगल*

गोल्ड – हंसनी कुर्रे (मुंगेली )

सिल्वर – सोनी साहू (मुंगेली)

*अंडर 19 गर्ल्स डबल*

गोल्ड – हीना निषाद / जिज्ञासा निषाद (महासमुंद)

*सब जूनियर गर्ल्स टीम*

गोल्ड – महासमुंद

*जूनियर बॉयस डबल*

गोल्ड – लोकेश्वर साहू / दुर्गेश कुमार (मुंगेली)

सिल्वर – सिद्धार्थ देहरी / पीयूष नाग (जशपुर )



गोल्ड – महासमुंद

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *