Site icon CHHATTISGARH SPORTS NEWS

रूस में होने वाली ‘वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल’ में छत्तीसगढ़ के 8 युवा शामिल

रायपुर : माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कार्यालय से आधिकारिक रूप से कहा गया कि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण…
प्रदेश के 8 युवा 01 से 7 मार्च तक रूस के सोची शहर में आयोजित होने वाले #वर्ल्ड_यूथ_फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा -“देश का प्रतिनिधित्व करना गौरवपूर्ण है ,स्वामी विवेकानंद की तरह आप सब युवा ,भारत की महान संस्कृति की झलक पूरी दुनिया को दिखाएं।”

श्री साय ने युवाओं को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया।गौरतलब है कि एक मार्च से 07 मार्च 2024 तक रूस के सोची शहर में वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 193 देशों के लगभग 20 हजार युवा शामिल होंगे। भारत से युवाओं का दल यूथ फेस्टिवल में शामिल होने रूस जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ से भी 8 युवा चयनित हुए हैं।

Exit mobile version