7 जून से बिछेगी पिथौरा में शतरंज की बिसात
पिथौरा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ महासमुंद द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से पिथौरा के अग्रसेन भवन में 7 जून से 10 जून तक सीनियर महिला – पुरुष की राज्य शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे व आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि जिला शतरंज संघ के बैनर तले यह सोलहवां राज्य चयन स्पर्धा है। तीन साल के भीतर तीसरी बार फीडे रेटिंग स्पर्धा होने जा रही है। स्पर्धा की आवश्यक तैयारी की जा चुकी है।
हेमंत ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदेश की प्रतिष्ठित स्पर्धा है जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 150 खिलाड़ियों की सहभागिता होगी। इस स्पर्धा के आधार पर प्रदेश की टीम गठित होगी जो आगामी जुलाई – अगस्त में तमिलनाडु व हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। सीनियर महिला तथा पुरुष दोनों ही कैटेगरी से 4- 4 खिलाड़ियों का उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। स्पर्धा को लेकर आयोजन समिति गठित कर ली गई है।
यह राज्य चयन स्पर्धा 9 चक्रों में अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से खेली जाएगी। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ व ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से पंजीयन अनिवार्य है।
स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को इ प्रमाण पत्र दिया जायेगा। स्पर्धा में कुल ₹ 85000 की नगद राशि पुरस्कार के रूप में रखी गई है।
पुरस्कार का विवरण इस प्रकार है:-
मुख्य पुरस्कार के तहत पहला ₹12000 व ट्रॉफी, दूसरा ₹10000 व ट्रॉफी,तीसरा ₹ 8000 व ट्रॉफी,चौथा ₹6000 व ट्रॉफी , पांचवां से छठवां तक ₹4000- 4 000 व मेडल तथा सातवां से दसवां तक ₹2000 -2000 व मेडल।
वूमेन कैटेगरी में
पहला ₹7000 व ट्रॉफी,दूसरा ₹5000 व ट्रॉफी,तीसरा ₹4000 व ट्रॉफी तथा पांचवां से आठवां तक ₹2000 -2000 व मेडल। इसके अलावा विशेष पुरस्कार के अंर्तगत बेस्ट महासमुंद को ₹2000 व मेडल, बेस्ट बस्तर संभाग ₹2000 व मेडल, बेस्ट सरगुजा संभाग ₹2000 व मेडल, बेस्ट वेटरन ₹2000 व मेडल, स्पेशली एबल ₹2000 व मेडल,यंगेस्ट प्लेयर ₹2000 व मेडल विजेताओं को इनाम स्वरूप दिए जायेंगे।
स्पर्धा में भाग लेने हेतु ₹ 1000 प्रवेश शुल्क रखा गया है। आदिवासी बाहुल्य जिले के खिलाड़ियों को विशेष तौर पर प्रोत्साहन के उद्देश्य से सरगुजा व बस्तर संभाग के खिलाड़ियों के लिए एंट्री फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। स्पर्धा फीडे रूल्स के तहत स्विस पद्धति से खेली जावेगी जिसमें प्रत्येक खिलाड़ियों को टाइम कंट्रोल के तहत 60-60 मिनट व प्रत्येक चाल में 30 सेकंड की इंक्रीमेंट दिए जायेंगे।स्पर्धा के दरमियान निर्धारित समय पर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल में रहना अनिवार्य है। अगर कोई खिलाड़ी 15 मिनट विलम्ब से पहुंचता है तो उनके अपोनेंट को वॉक ओवर दे दिया जाएगा।
राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जिले के सभी नवोदित खिलाड़ियों को इस चैंपियनशिप में भाग लेने की अपील की है क्योंकि यह स्पर्धा चैंपियनशिप के साथ – साथ फीडे रेटिंग भी है जिस कारण से खिलाड़ियों का रेटिंग बढ़ाने अथवा रेटिंग खोलने का एक सुनहरा अवसर है। प्रदेश के कोई भी राष्ट्रीय निर्णायक फीडे आर्बिटर के लिए नॉर्म लेना चाहते है तो वे अपना आवेदन राज्य कार्यालय को प्रेषित कर सकते हैं।