Site icon CHHATTISGARH SPORTS NEWS

64वां सरस्वती जयंती महोत्सव पर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता।

64वां सरस्वती जयंती महोत्सव विषयः- दिनांक 11.02.2024, दिन रविवार को महंत लक्ष्मी नारायण दास स्मृति में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता ।

पदाधिकारी :

संरक्षक : डॉ. महंत रामसुंदर दास श्री भुवन लाल यदु जी

अध्यक्ष : रमेश यदु

उपाध्यक्ष : अजय श्रीवास्तव हरीश तिवारी

कोषाध्यक्ष : राजकुमार पांडे गोविन्द यदु

सचिव :चन्द्रकान्त यदु

कार्यकारिणी : महेन्द्र अग्रवाल, अजय तिवारी, राकेश तिवारी, श्रीकांत यदू ,रामदास अग्रवाल, उत्तम जोशी, प्रमोद साठे, शिवकुमार यादव, प्रफुल्ल अग्रवाल, दीपक श्रीवास जयप्रकाश यदु ।

अत्यन्त हर्ष का विषय है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सरस्वती जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है इस अवसर पर सरस्वती चौक, पुरानी बस्ती, रायपुर में निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

पुरूष वर्ग :- 32 से 40 किलोग्राम छत्तीसगढ़ किशोर, 41 से 48 किलोग्राम छत्तीसगढ़ जामवंत, 49 से 56 किलोग्राम छत्तीसगढ़ घटोत्कच, 57 से 64 किलोग्राम छत्तीसगढ़ केसरी

पुरूष ग्रुप ईनाम (पुरूस्कार):- वजन ग्रुप-32 से 40 कि.ग्रा. में प्रथम ईनाम नगद 1100/- रू., द्वितीय रू. 701/- एवं तृतीय 500/- रू. एवं शेष तीनों ग्रुप में नगद प्रथम 2000/- रू., द्वितीय 1100/-रू. तथा तृतीय 500/- रू.

महिला वर्ग :- 40 से 45 किलोग्राम म (छ.ग. शेरनी), से 50 किलोग्राम 46 (छ.ग. रानी लक्ष्मी बाई), 51 से 55 किलोग्राम (छ.ग. रानी दुर्गावती) महिला वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता 4 जोड़े आने पर कराई जायेगी। 4 जोड़े से कम पहलवान आने पर समिति के द्वारा ओपन कुश्ती कराई जायेगी। जिसमें समिति के द्वारा नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

महिला ग्रुप ईनाम (पुरूस्कार):- पहला ईनाम नगद -1500/- रू., दूसरा ईनाम नगद – 751/- रू., तृतीय रू. 500/- रू. नियम :-

1. पहलवानों का वजन ग्रुप 9 बजे से आरंभ होगा. 2. प्रत्येक 3-3 मिनट के दो राऊंड होगे. 3. टाई होने पर 30 सेकंड का विश्राम दिया जायेगा, 4. कुश्ती अंकों के आधार पर होगी, जिसमें जो पहलवान ज्यादा अंक अर्जित करेगा वह विजयी होगा. 5. कुश्ती मेट पर आयोजित होगा 6. कुश्ती वजन वर्ग के आधार पर आयोजित होगी. 7. निर्णायक का निर्णय सर्वमान्य होगा 8. प्रोटेस्ट (विवाद) की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा 9. आयोजन समिति की ओर से भोजन व्यवस्था रखा गया है. 10. कुश्ती निःशुल्क होगी । 11. विजय पहलवानों को टाईटल, मोमेन्टो, नगद राशि एवं आकर्षक ईनाम प्रदाय की जायेगी. 12. सभी पहलवान अपने साथ कॉस्टयूम लेकर आएँ । 13. वजन देते समय सभी पहलवानों को 200 ग्राम तक छुट दिया जायेगा । 14. 100 कि.मी. दूर से आने वाले पहलवान को एक तरफ का रेल भाड़ा प्रदान किया जायेगा।

ह जानकारी समिति के अध्यक्ष रमेश यदु एवं चन्द्रकांत यदु ने दी ।

Exit mobile version