सरगुजा मे लगेगा का शतरंज का महाकुंभ
आयोजन की तैयारी को लेकर जिला इकाइयों की हुई बैठक
अंबिकापुर: जिला शतरंज संघ सरगुजा की बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के आतिथ्य में शतरंज भवन में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य जिला सरगुजा में शतरंज खेल को बढ़ावा देने तथा संभाग से प्रतिभा तरासने के मकसद से जून माह में सरगुजा में संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा आयोजित करना है। बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव विनोद राठी ने कहा कि हम आदिवासी बाहुल्य जिला बस्तर और सरगुजा जिले में जून माह में दो संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म देने के इरादे से करने जा रहे है। इससे पूर्व खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाना है ताकि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय नियमो की जानकारी के साथ – साथ स्पर्धा में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर सके।
श्री राठी ने आगे कहा कि शतरंज के विकास के लिए किया गया कार्य एक तरह से समाज सेवा का कार्य किए जाने जैसा है क्योंकि शतरंज न सिर्फ खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का निर्माण में सहायक है अपितु देश के लिए एक अच्छा नागरिक का निर्माण भी करता है। उन्होंने सभी जिला इकाइयों को एक साथ मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप देने की अपील की।
राज्य संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने आगामी राज्य संघ की कार्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बस्तर व सरगुजा संभाग के सभी खिलाड़ियों के लिए एक न्यूनतम राशि प्रवेश शुल्क के रूप में ली जावेगी तथा अन्य जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के रुकने व खाने की व्यवस्था आयोजक इकाई द्वारा निशुल्क रहेगा।इस वर्ष सब जूनियर,जूनियर व सीनियर राज्य चयन स्पर्धा रेटिंग चैंपियनशिप के रूप में संपन्न होंगी।बैठक को जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र राणा, राज्य संघ से अब्दुल शमीम,सरोज वैष्णव व सुबोध सिंह ने भी संबोधित किया।
सरगुजा में शतरंज खेल का विधिवत प्रशिक्षण हेतु मैग्नेटिक डेमो चेस बोर्ड बलरामपुर व सरगुजा इकाई को महासचिव विनोद राठी के करकमलों से प्रदाय किया गया। संभाग स्तरीय इस स्पर्धा हेतु सर्वसम्मति से अंबिकापुर के बी मनियन को मुख्य संयोजक बनाया गया। शेष कमेटी के पदाधिकारियों की सूची 14 मई को घोषित की जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन शेष रतन ने तथा आभार प्रदर्शन बी मनियन ने किया। बैठक में
एस एम कुरैशी ,सत्यजीत मिश्रा,विश्वास तिवारी,मालती भगत,अजीत जायसवाल ,दीपक डबराल,शिवहरी,जीवन लाल,भोला,विनीत मिश्रा,राकेश वर्मा,अनीश अंसारी आदि उपस्थित थे।