Site icon CHHATTISGARH SPORTS NEWS

बस्तर संभाग की प्रतिभा को तलाशने संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन

खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन का विशेष सहयोग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से बस्तर जिला शतरंज संघ द्वारा प्रियदर्शनी इंदरा स्टेडियम जगदलपुर में 29 जून से 30 जून तक बस्तर संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
जिला शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस्तर संभाग की अब तक की सबसे बड़ी स्पर्धा है जहां लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग के खिलाड़ियों की प्रतिभा को तलाश कर उन्हे आगे बड़ा मंच प्रदान करना है।
बस्तर क्षेत्र में शतरंज खेल को बढ़ावा देने के इरादे से आयोजित इस स्पर्धा में बस्तर जिले से बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के रुकने व खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है तथा उन्हें यात्रा व्यय भी संघ द्वारा दिया जायेगा।
उक्त स्पर्धा 7 चक्रों में संपन्न होगी। स्पर्धा में कुल 37000 रुपए की नगद राशि,ट्रॉफी,मोमेंटो व मेडल विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा। यह स्पर्धा चार केटेगेरी अंडर 9,अंडर 15, अंडर 19 एवं ओपन शामिल है। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने आज आयोजन समिति एवं आर्बिटर पैनल की बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे व फीडे आर्बिटर रॉकी देवांगन के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है ताकि आयोजन को ऐतिहासिक रूप दिया जा सके। महासचिव विनोद राठी के कुशल मार्गरशन व अथक प्रयास से यह आयोजन संभव हो पाया है।

आदिवासी बाहुल्य जिला बस्तर से प्रतिभा की खोज करना आयोजय का मुख्य मकसद – हेमंत खुटे

Exit mobile version