छत्तीसगढ़ की पूनम ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। इंटरनेशनल लेवल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हमारे बिलासपुर की पूनम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। बताते चले कि 27 अप्रैल से 7 मई 2024 तक कजाकिस्तान में आयोजित की गई ASBC एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पूनम ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियों ने कुल 43 मेडल जीते हैं। जिसमें U-22 टीम ने 21 मेडल और यूथ केटेगरी खिलाड़ियों ने 22 मेडल हासिल किए हैं। पूनम ने अपने सपनो को सच किया और उन्हें जीया भी,इसी तरह लाखों युवतियों के लिए प्रेरणा बनी। बिलासपुर से निकल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मेहनत लगती है और छत्तीसगढ़ की बेटी ने ये कर दिखाया।
रेलवे की नौकरी में रहते हुए जीता गोल्ड :
मिली जानकारी के मुताबिक SECR में अकाउंट असिस्टेंट के पद पर रहते हुए बॉक्सर पूनम ने अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है यही बात उन्हे बाकी लोगो से अलग बनाती है जहां एक तरफ लोगो का सपना नौकरी पाना होता है वहीं पूनम ने नौकरी के साथ ही अपने आप को इंटरनेशनल लेवल पर साबित कर दिखाया जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।