Mon. Dec 23rd, 2024

CM विष्णुदेव साय को याद आया अपने बचपन का क्रिकेट

By CGsports desk 2 Feb10,2024
CMO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ में रणजी टूर्नामेंट खेलने आए भारतीय क्रिकेटर श्री आजिंक्य रहाणे से मिलकर ,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को फिर याद आया अपने बचपन का क्रिकेट। 
श्री साय ने आजिंक्य से क्रिकेट को लेकर अपने बचपन के संस्मरण भी साझा किए कि कैसे वो खुद बनाया करते थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की उज्जवल संभावनाओं पर भी हुई चर्चा।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई बनाम छत्तीसगढ़ के मुकाबले के लिए मुंबई के रणजी टीम के कप्तान श्री आजिंक्य रहाणे रायपुर आए हुए हैं। मुख्यमंत्री जी ने उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया। इस दौरान क्रिकेट और बाकी विषयों पर भी औपचारिक चर्चा हुई। 
श्री रहाणे ने नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट होने से छत्तीसगढ़ का नाम भी काफी रोशन हुआ है।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री रहाणे को बेल मेटल से निर्मित मूर्ति और शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। श्री रहाणे ने मुख्यमंत्री को सम्मानपूर्वक मुंबई रणजी टीम का टी-शर्ट और अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला भेंट किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *