Site icon CHHATTISGARH SPORTS NEWS

6 वर्षीय विवान कोठारी ने जीता गोल्ड और अब नेशनल के लिए हैं तैयार

रायपुर : मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित पांचवी राज्य स्तरीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में विवान कोठारी को सब जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल मिला। विवान ने भिलाई के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। महज 6 वर्ष के विवान कोठारी सेमिनेट पब्लिक स्कूल रिसाली भिलाई में पहली कक्षा के छात्र हैं इतनी  कम उम्र में उन्होंने राज्य स्तरीय गोल्ड मेडल लेने के साथ-साथ इंदौर में होने वाली मिनी गोल्फ की सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

बताते चलें कि 5वीं राज्य स्तरीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी रायपुर में किया गया। 13 से 15 जनवरी तक आयोजित इस खेल की शुरूआत श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के CEO श्री चिन्मय दावड़ा तथा डायरेक्टर श्रीमती चार्मी दावड़ा द्वारा दीप जलाकर किया गया।

दुर्ग टीम की बात की जाए तो सीनियर मिक्स में दुर्गा टीम के कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं : सुरेंद्र कुमार भगत, जयंता दास, दिव्यांशु उपाध्यक्ष, मुकेश मारकंडे, अमित कुमार पाल, अक्षत महोबिया। इसी के साथ नागपुर में होने वाले नेशनल के लिए विवान के साथ-साथ उपरोक्त सभी खिलाड़ियों के पास नेशनल खेलने का सुनहरा मौका है संगठन के द्वारा जानकारी मिली है कि मार्च के फर्स्ट वीक में नेशनल की शुरुआत होगी जिसके लिए समस्त दुर्ग टीम को बधाई मिली है तथा पदाधिकारीयो ने खुशी जाहिर की है।

Exit mobile version