पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने सानिया को तलाक देकर सना जावेद से तीसरी बार निकाह किया जिसकी जानकारी उन्होंने सोसल मीडिया पर साझा की। इसके पहले मलिक ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा के साथ 2010 में निकाह किया था जो कि मलिक की दूसरी बीवी बनी थी तथा इनका 5 साल का बेटा भी है हालाकि अब दोनो अलग हो चुके हैं और मिर्ज़ा अपने बेटे के साथ ही नजर आई हैं।
बताते चलें कि मलिक की पहली बीवी आयशा रह चुकी हैं। इन 22 सालों में मलिक तीन शादियां कर चुके हैं। मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं तथा उमेर जैसवाल से रिश्ता तोड़कर मलिक से रिश्ता जोड़ा है।