Site icon CHHATTISGARH SPORTS NEWS

वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटी ने जीता सिल्वर, सीएम साय ने दी बधाई

विश्व कराटे चैंपियनशिप 2024 जो यूएई में आयोजित की गई थी जिसमे स्नेहा बंजारे ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।स्नेहा ने सीनियर वर्ग के 68 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ के साथ साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया है।इस प्रतियोगिता के लिए भारत से 49 खिलाड़ियों चयन किया गया था,जिनमें छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करने वाली स्नेहा एकमात्र महिला खिलाड़ी रही। सीएम श्री साय के कार्यालय से ट्वीट के ज़रिए कहा गया कि छत्तीसगढ़ की बिटिया बनी कराटे चैंपियन सिल्वर मेडल जीतकर किया, प्रदेश का नाम रोशन

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता सुश्री स्नेहा बंजारे को बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल करना गौरवान्वित करने वाला है। इससे प्रदेश का मान बढ़ा है।

साभार: स्नेहा बंजारे (सोसल मीडिया से प्राप्त)
Exit mobile version