Site icon CHHATTISGARH SPORTS NEWS

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम है तैयार

दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में होने जा रहे टूर्नामेंट में भारत की तरफ से हॉकी टीम तैयार हो चुकी है यह टूर्नामेंट 22 जनवरी 2024 से शुरू होने जा रही है जिसमें चार देश भारत, फ्रांस, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल होने वाली है जबकि टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका करेगी।

PS: हॉकी इंडिया के अधिकारिक हैंडल से

बताते चलें कि भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह टीम के कप्तान रहेंगे। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले हार्दिक सिंह जो सर्वश्रेष्ठ FIH खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले भी हैं उप कप्तान बनाए गए हैं वहीं युवा खिलाड़ी जीत सिंह कुंडल और बॉबी सिंह धामी भी टीम में दिखेंगे।

हॉकी टीम में हॉकी इंडिया द्वारा 26 सदस्य को मौका दिया गया है जिसमें शामिल खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है :

Goalkeepers PR Sreejesh, Krishan Pathak and Pawan have been included in the squad along with defenders Jarmanpreet Singh, Jugraj Singh, Amit Rohidas, Harmanpreet Singh, Varun Kumar, Sumit, Sanjay and Rabichandra Singh Moirangthem. 

Midfielders selected in the team are Vivek Sagar Prasad, Nilakanta Sharma, Rajkumar Pal, Shamsher Singh, Vishnukant Singh, Hardik Singh and Manpreet Singh. The forwardline features Mandeep Singh, Abhishek, Sukhjeet Singh, Gurjant Singh, Lalit Kumar Upadhyay, Akashdeep Singh, Araijeet Singh Hundal, Boby Singh Dhami.

 

Exit mobile version