Site icon CHHATTISGARH SPORTS NEWS

इंडियन सुपर लीग (ISL)में केरला ब्लास्टर ने मुंबई सिटी को हराया

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम कोच्चि में हुए इंडियन सुपर लीग (2023 – 24) में केरला ब्लास्ट की शानदार पारी ने फुटबॉल प्रेमियों को शानदार तोहफा दिया। केरला ब्लास्टर ने पहले हाफ में ही (2- 0) से मुंबई सिटी को मात दी।

सबसे बड़ी बात केरला ब्लास्टर की टीम वर्क रही जिनके समन्वय ने टीम को जीत दिलाई।

Exit mobile version